
तो आज के इस ब्लॉग में आज सबसे जरूरी बात करेंगे की आखिर यार हम टीवी पर देख क्या रहे है। तारक मेहता या फिर यह रिश्ता क्या कहलाता है या फिर एक ही नाम को थोड़ा घुमा फिरा के बनाया गया नाम for example कुमकुम भाग्य और उसका remix कुंडली भाग्य मतलब देखो यार पहले एक ही चैनल हुआ करता था वो था दूरदर्शन अब उसके बाद जितनी भीड़ भंडारे में नहीं लगती उतनी तो नए tv चैनलों की भीड़ लग गई और नाटक भी एक से बडकर एक है
वैसे इन सीरियल्स के राइटर्स की वाकई तारीफ करनी पढ़ेगी इतनी बड़िया कहानी बनाते है की बहुत से लोग सीरियल देखने के लिए पहले से ही तैयार हो जाते है और अगर उस टाइम बच्चे ने अपने सिमिलर सा दिखने वाला कार्टून लगा लिया तो बच्चे की खेर नही भले ही बच्चा अभी बाहर से खेल कर आया हो यह जरूर सुनने को मिलेगा कितनी देर से कार्टून देख रहा है।
Write a comment ...