#azadi ka Amrit mahotsav 🇮🇳
It's our 76th independence day and I wished you a very happy independence day to you 🎊 so this year I'm not gonna spoil your celebration by presenting some bitter facts but it doesn't mean we should forget it.
It's our 76th independence day and I wished you a very happy independence day to you 🎊 so this year I'm not gonna spoil your celebration by presenting some bitter facts but it doesn't mean we should forget it.
“ The progress of any country should not be measured by the growth of its GDP, Factories, infrastructure, the development of country must be measured by the freedom of speech, human rights, liberties, and the state of women and minorities in the society becuz. development =/= violation of human rights ”
If you are currently aware about Russia's Ukraine invade then you know about the thing that UN has not show serious action in support to Ukraine. Why the world's biggest peace keeping org is unable to maintain peace and why this silent will prove bad for the whole world. I always wanted to figure out this and this is a good time to know about it.
Note! You can translate it in browser
Hey, do you also think that politics or news only brings negativity to you. Well maybe it brings but do you wants to know why political negativity is good, how politics also brings positivity into society then do listen out my new episode you'll find it.
Hey, everybody
Hey, everyone ☺️
शुरुआत से ही हमारी वर्तमान सरकार काफी constructive सोच लेकर चलती आ रही है चाहे फिर वो बड़ा स्टेच्यू हो या बड़ा स्टेडियम हो या नया संसद भवन या फिर सबसे जरूरी हमारे प्रधानमंत्री का नया आवास हो जो की करीबन 13.5 हजार करोड़ का है ।
Today we are celebrating teachers day on 5th September on the brth anniversary of Dr. Sarvepalli radhakrishnan but do you really know who whose struggle is behind the education of women. Let's find out
आज 15 अगस्त है यह सबको मालूम है और यह भी मालूम है की हमने कितनी कुर्बानीयो के बाद इस आजादी को हासिल किया था। मगर जैसी गलती हमने अंग्रेजो के समय की थी कुछ वैसी ही गलती हम फिर करने लग रहे है, और अपनी आजादी की कदर और उसकी सुरक्षा नही कर रहे है। फिर और कोई आएगा और डिवाइड एंड रूल का फॉर्मूला लगाएगा और हम पर राज करेगा। बस फर्क इतना होगा की पहले आदमी बाहर का था और अब हमारे ही देश का होगा।
कोरोना वायरस के बाद अभी अभी भारत मैं एक वायरस ने एंट्री ली है वैसे ये वायरस नही है ये एक स्पाइवेयर है जो भारत के 40 जर्नलिस्ट (पत्रकार), सुप्रीम कोर्ट के एक जज , कई सामाजिक कार्यकर्ता, और नेताओ, साइंटिस्ट, बिजनेसमैन, पर जासूसी की जा रही है। लगभग 300 से ज्यादा मोबाइल नंबरों को tap किया गया।
Hello listeners and scrollstackers
जब से ट्विटर ने नए IT नियमों को मानने से इंकार किया है तभी से भारत सरकार और ट्विटर के बीच काफी टकराव हो रखा है।और ये ट्विटर भी बड़ा कंभगत है कभी ब्लू टिक हटा देता है तो कभी मैनिपुलेट मीडिया का टैग लगा देता है। यह चिड़िया काफी तेज उड़ती है ।
Note: if anyone wants to read this blog in English then just translate the page in chrome browser simply
संविधान के अनुसार हर किसी को अपने हक के लिए प्रोटेक्ट करने का अधिकार है। मगर भारत मैं पिछले दो सालों मैं देखा गया है की विरोधियों को आतंकी से लेकर anti-national तक बना दिया जाता है। पर क्या यह सही है किसी पर सेडिशन (राज - द्रोह) का मुकदमा चलाया जाना या फिर किसी पर UAPA जैसे मुकदमे चलाना। तो हम इसी की थोड़ी से बात करेंगे। .
Watch full post because there is such a good information you should know about it. What UK was telling about India on democracy.
तो आज के इस ब्लॉग में आज सबसे जरूरी बात करेंगे की आखिर यार हम टीवी पर देख क्या रहे है। तारक मेहता या फिर यह रिश्ता क्या कहलाता है या फिर एक ही नाम को थोड़ा घुमा फिरा के बनाया गया नाम for example कुमकुम भाग्य और उसका remix कुंडली भाग्य मतलब देखो यार पहले एक ही चैनल हुआ करता था वो था दूरदर्शन अब उसके बाद जितनी भीड़ भंडारे में नहीं लगती उतनी तो नए tv चैनलों की भीड़ लग गई और नाटक भी एक से बडकर एक है.
जी हां मैं बात कर रहा हूं corona की तीसरी लहर से खतरनाक गरीबी की लहर की एक तरफ जहां हमारे देश ने पिछले दो सालों में 40 अरबपति बनाए वही दूसरी तरफ करोड़ों लोगों ने अपनी जॉब खोई, मिडिल क्लास गरीब बन गया और गरीब और बड़ा गरीब बन गया। .
शायद मैं गलत हो सकती हूं लेकिन आज शायद ही सबको मालूम हो कि आज अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस हैं। मगर तारीख में कुछ नहीं रखा है बस हम इसके लिए कितने जागरूक है उसमे बहुत कुछ रखा है। बीते कुछ सालों की कुछ ताजा खबर अभी हाली में बहुत सारी जगह पर प्राकृतिक आपदाएं देखी गई और जब ये सुनते है की कई लोगो को इस हादसे मैं मौत हो गई तब हम कहते है। है भगवान ! यह क्या हो रहा है देश और दुनिया मै लेकिन इसके जिमेदार कही न कही हम ही हैं। कुछ गलत कहा मैंने ?